Subscribe

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

क्रिकेट में प्रत्येक रन के तेरह लाख रूपये - वाह वाह आईपीएल

दीवानगी भी जो न कराये वो कम है. आईपीएल का तृतीय संस्करण ख़त्म हो चुका है. अपने प्रथम संस्करण से ही मीडिया में छाये रहने वाले इस मनोरंजन को क्रिकेट का नाम देकर और आम जनता की भावनाओ से जोड़ कर अब तक तो हर बार अच्छी तरह से भुनाया गया है.

क्या आप यकीन करेंगे अगर कोई आपसे कहे कि गरीबो के देश में आपको क्रिकेट खेलने और प्रत्येक रन बनाने के लिए तेरह लाख रूपये (जी हाँ बिल्कुल ठीक सुना आपने) तेरह लाख रूपये मिलेंगे जो की हमारी प्रति व्यक्ति वार्षिक आय ३८,०८४ रूपये से पैतीस गुना ज्यादा है . ध्यान रहे ये प्रति व्यक्ति की सालाना आय है जबकि क्रिकेट खेलने पर आपको पैसा आपको पांच हफ्ते में ही मिल रहा है. साल के बाकि बचे सेतालिस सप्ताह आप और किसी जगह क्रिकेट खेल कर या कुछ और कर के पैसा कमाने के लिए आजाद है.
जी हाँ ये हमारे आईपीएल का ही कमाल है. ये वो ही आईपीएल है जिसमे पचास से ज्यादा मैच खेले गए और हर मैच के बाद पार्टी हुई जिसमे प्रत्येक खिलाडी को शिरकत करना अनिवार्य था. अनुमान है कि हर पार्टी में करीब ढाई हज़ार बियर की बोतले और पांच सौ बोतल व्हिस्की का सेवन हुआ . मैदान से बहार जो भी खेल हुआ उसके आंकड़े तो हासिल होना मुश्किल है लेकिन मैदान पर जो खेल हुआ उस पर विश्लेषण किया जा सकता है.

जहाँ जयसूर्या को जहाँ एक रन बनाने के तेरह लाख रूपये मिले, वही माहि या धोनी को हर रन के बदले दो लाख बत्तीस हज़ार रूपये मिले। युवराज को हर रन पर एक लाख पिच्यासी हज़ार, गंभीर को एक लाख सोलह हज़ार, सहवाग को एक लाख सात हज़ार और तेंदुलकर को प्रत्येक रन के करीब अस्सी हज़ार रूपये मिले. आइये देखे कुछ मुख्य खिलाडियों का प्रत्येक रन कितने रूपये का पड़ा.
Cost vs performance analysis of batsmen in IPL 2010
Player
Cost ($)
Match
Runs
Avg
Strikerate
$/Run
Rs/Run
ST Jayasuriya
975000
4
33
8.25
106.45
29545
1311818
BB McCullum
700000
5
114
28.50
103.63
6140
272631
JP Duminy
950000
7
157
31.40
119.84
6050
268662
KP Pietersen
1350000
7
236
59.00
150.31
5720
253983
MS Dhoni
1500000
13
287
31.88
136.66
5226
232055
YuvrajSingh
1063750
14
255
21.25
128.14
4171
185217
A Symonds
1350000
16
429
30.64
125.80
3146
139720
KA Pollard
750000
14
273
22.75
185.71
2747
121978
CH Gayle
800000
9
292
32.44
158.69
2739
121643
G Gambhir
725000
11
277
30.77
127.64
2617
116209
AC Gilchrist
700000
16
289
18.06
156.21
2422
107543
V Sehwag
833750
14
356
25.42
163.30
2342
103984
SC Ganguly
1092500
14
493
37.92
117.66
2216
98391
HH Gibbs
575000
10
267
26.70
113.61
2153
95617
RV Uthappa
800000
16
374
31.16
171.55
2139
94973
KC Sangakkara
700000
13
357
29.75
138.91
1960
87058
RG Sharma
750000
16
404
28.85
133.77
1856
82425
SR Tendulkar
1121250
15
618
47.53
132.61
1814
80555
JH Kallis
900000
16
572
47.66
115.78
1573
69860
YK Pathan
475000
14
333
27.75
165.67
1426
63333
SK Raina
650000
16
520
47.87
142.85
1250
55500
ML Hayden
375000
16
346
21.62
124.01
1083
48121
DPMD Jayawardene
475000
13
439
43.90
147.31
1082
48041
DA Warner
250000
11
282
28.20
147.64
886
39361
SR Watson
125000
6
185
37.00
162.28
675
30000
M Vijay
50000
15
458
35.23
156.84
109
4847
TL Suman
30000
14
307
34.11
119.45
97
4338
SS Tiwary
40000
16
419
29.92
135.59
95
4238
NV Ojha
30000
1
377
31.41
132.28
79
3533

वाह रे मेरे नेताओ का गरीब देश। ये नेता हर साल गरीबी मिटाने के नाम पर वोते मांगते है। गरीबी तो मिटती है लेकिन राजनेता और अफसरशाहो की. तभी तो आज स्विस बैंक में भारतीयों का कुल 1456 बिलियन डालर (जी हां एक लाख पैतालीस हज़ार छ सौ करोड़ डालर) का काला पैसा जमा है जो वहां के बैंको में जमा अन्य सब देशो के कुल जमा पैसो से भी ज्यादा है. सचमुच धन्य है हमारा देश और धन धान्य से पूरा भरा ये आईपीएल !!!!

2 comments:

ghughutibasuti said...

वाह, बढ़िया है। परन्तु यह बोतलों का आँकड़ा कहाँ से मिला?
घुघूती बासूती

ZEAL said...

Cricket should be banned !