Subscribe

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

दिनो के क्रम का निर्धारण किस आधार पर है


भारतीय ज्योतिष में ग्रह-गमने, के अर्थ में, जो भी पिण्ड अंतरिक्ष में नक्षत्रों के सापेक्ष हमें गति करते दिखते हैं वे ग्रह कहलाते हैं। काल की इकाई होरा (जो Hour के समतुल्य है) साप्ताहिक दिनों के नामों की व्यवस्था प्रदान करता है। भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक होरा ग्रहनामों के अनुक्रम में पुकारी जाती है। यंत्र साधन के बिना सामान्य दृष्टि से दिखलाई पड़ने वाले ग्रह सात हैं।

सूर्य परिवार के इन ग्रहों को हम शनि (Saturn), वृहस्पति (Jupiter), मंगल (Mass), सोम (Moon), शुक्र (Venus), बुध (Mercury) और रवि (Sun) के रुप में जानते हैं। उपर्युक्त क्रम में ‘रवि’ और पृथ्वी के उपग्रह ‘सोम’ की स्थिति परस्पर परिवर्तित करने से ग्रहों का यह क्रम पृथ्वी से देखने पर पृथ्वी के सुदूर ग्रह से गिनने पर यथा शनि, वृहस्पति, मंगल, रवि, शुक्र, बुध एवं चन्द्र क्रम होगा। सूर्योदय पर का होरा जिस ग्रह के नाम होगा वही उस दिन का स्वामी होगा अर्थात् सात दिन का सप्ताह होगा एवं तत्पश्चात् शनिवार, रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार इसी चक्रीय क्रम में दिनों के नाम निर्धारित होते है।

No comments: