Subscribe

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

गंगा नदी का उद्गम स्थान कौन सा है और गंगा की लम्बाई कितनी है

गंगा नदी हिमालय में गंगोत्री ग्लेशियर से निकलकर 2510 किलोमीटर की यात्रा करती हुई बंगाल की खाड़ी में जा समाती है. गंगा के उद्गम स्थान को गोमुख कहते हैं लेकिन उस समय वह भागीरथी के नाम से जानी जाती है. उधर सतोपंत और भागीरथ खड्ग ग्लेशियर से निकलती है अलकनंदा. विष्णुप्रयाग में अलकनंदा में मिलती है धौलीगंगा, नंदप्रयाग में नंदाकिनी, कर्णप्रयाग में पिंडर और रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी. इसके बाद देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी मिलती हैं जहां से वह गंगा कहलाती है

No comments: